नक्सलबाड़ी, 3 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत हाथीघीसा के बिरसा मुंडा कॉलेज के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों ने कोविड-19 और यास तूफान से निपटने के लिए वेस्ट बंगाल स्टेट इमरजेंसी रिलीफ फंड में वित्तीय सहायता प्रदान की है।
आज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वीरेंद्र मृधा ने प्रशासक गौतम देव को चेक सौंपा। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ. वीरेंद्र मृधा ने कहा कि कोरोना महामारी और यस तूफान के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे देखते हुए कॉलेज के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों के सहयोग से 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज की ओर से जनता की सेवा के लिए प्रयास किया जा रहा है ।