नक्सलबाड़ी,26 दिसंबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत हाथीघीस्सा स्थित बिरसा मुंडा कॉलेज में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कॉलेज के प्रिंसिपल, कर्मियों व विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।
कॉलेज की ओर से बताया गया है कि रक्त की कमी को दूर करने के लिये आज बिरसा मुंडा कॉलेज परिसर में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मेें कुल 37 यूनिट रक्त संग्रह किए गए है। वहीं, रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया है।
good jobs
https://www.rojkhabarduniya.com/
related post
https://www.rojkhabarduniya.com/2020/12/blog-post_26.html