विश्व बांग्ला शारद सम्मान- 2021 की घोषणा 

सिलीगुड़ी, 12 अक्टूबर (नि.सं.)। महकमा शासक कार्यालय से आज जिला शासक ने विश्व बांग्ला शारद सम्मान- 2021 में सर्वश्रेष्ठ पूजा, मंडप, मूर्ति और कोरोना पर जागरूकता फैलाने वाले विजेता क्लबों के नाम की घोषणा किया है। 


उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सूचना व संस्कृति विभाग के तरफ से शारद सम्मान का आयोजन किया गया है। शारद सम्मान देने के लिए जिला में 7 लोगों की एक टीम बनाई गई है। टीम जिला और महकमे के प्रत्येक पूजा मंडप का परिक्रमा कर मुआयना करती है। इसके बाद शारद सम्मान को 4 अलग – अलग कैटेगरी में बाट कर सम्मान पाने वाले क्लबों के जिला शासक को भेजती है। उसके बाद जिला शासक उन नामों की घोषणा करती है। आज एसडीओ कार्यालय में जिला शासक एस पन्नमबलम में सर्वश्रेष्ठ पूजा, मंडप, प्रतिमा और कोरोना को लेकर बेहतरीन तरीके से जागरूकता फैलाने वाले विजेता के लोगों के नाम की घोषणा किया।

जिला शासक ने बताया कि इस वर्ष शारद सम्मान – 2021 में सर्वश्रेष्ठ पूजा कैटेगरी में सिलीगुड़ी से तीन क्लबों को चयनित किया गया। जिन्हें शारद सम्मान दिया जा रहा है। उन क्लबों के नाम रवीन्द्र संघ, दादाभाई स्पोर्टिंग और संघों श्री क्लब शामिल है। इन तीन क्लबों को शारद सम्मान के साथ नगद 50 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।


इसके साथ जिला में सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा बनाने वाले कैटेगरी में सिलीगुड़ी से जातीय शक्ति संघ व पाठागार को शारद सम्मान मिला। सर्वश्रेष्ठ पूजा मंडप में सिलीगुड़ी से रथखोला स्पोर्टिंग क्लब, स्वस्तिक युवक संघ, और सुब्रतो संघ शामिल है। अंतिम कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ कोविड पर जागरूकता फैलाने वाले क्लब में रथखोला नवीन संघ, कॉलेज पड़ा पूजा कमेटी और खनिक संघ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil girişcasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncel