जलपाईगुड़ी,24मार्च(नि.सं.)। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व यक्ष्मा दिवस (विश्व टीबी दिवस) मनाया जा रहा है। सोमवार को जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य विभाग के यक्ष्मा विभाग की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया।ज्ञात हो कि 24 मार्च 1882 को रॉबर्ट कॉक ने यक्ष्मा के रोगाणु की खोज की थी।
इसीलिए हर साल इस दिन को विश्व यक्ष्मा दिवस के रूप में मनाया जाता है। सोमवार को जलपाईगुड़ी जिले के सभी ब्लॉकों में विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया। इस रैली में जिला यक्ष्मा विभाग के अधिकारी डॉ. शुभोदीप सरकार समेत सभी कर्मी शामिल हुए। मुख्य रूप से जन जागरूकता के माध्यम से टीबी रोग को खत्म करने की पहल की गई है।