राजगंज,12 अक्टूबर (नि.सं.)। राजगंज में देवी चौधुरानी और भवानी पाठक मंदिरों के सौंदर्यीकरण सहित विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। यह कार्य गाजोलडोबा विकास प्राधिकरण के वित्तीय सहयोग से किया जाएगा। जीडीए वाइस चेयरमैन तथा राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने आज इस परियोजना का शिलान्यास किया। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज के शिकारपुर में यह ऐतिहासिक मंदिर दो सौ साल से भी अधिक पुराना है।
हर दिन कई धार्मिक लोग और पर्यटक मंदिर में आते हैं। 2018 में मंदिर आग से जलकर खाक हो गया था। बाद में राज्य सरकार द्वारा उसी तर्ज पर मंदिर और मूर्तियां बनवाई गईं। विधायक खगेश्वर राय ने कहाजीडीए की ओर से मंदिर की चहारदीवारी, गेट, सोलर लाइट और मंदिर में आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 92 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। आज उस कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस दौरान जीडीए के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पीयूष सालोंके, राजगंज के बीडीओ पंकज कोनार, पंचायत समिति की अध्यक्ष रूपाली दे समेत इलाके के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।