राजगंज, 8 जनवरी (नि.सं.)। हम सभी के लिए पुलिस थाना कहते ही तुरंत आंखों के सामने नजर आता है थाने के सामने खड़ी पुरानी गाडिय़ां,रंग फिकी पड़ी दीवार,जेल,हथकड़ी, अपराधी, बंदूक, झाड़ियां उगी तंग इलाका। ऐसे थानों में लोग आने से कतराते हैं। लेकिन ऐसे थानों से राजगंज का एक थाना बिल्कूल अलग है। यह थाना आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। क्योंकि यह थाना 25 तरह के गुलाब के फूलों से भरा पड़ा है। साथ ही यह सौंदर्यीकरण और स्वच्छता का संदेश भी दे रहा है। इतना ही नहीं यहां 12 हंस भी हैं।
जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के राजगंज थाने के प्रवेश द्वार पर बाईं ओर एक गुलाब के फूलों का बगीचा है। जहां लाल, सफेद, पीला समेत करीब 25 प्रजाति के अलग-अलग रंग के गुलाब हैं। बताया गया है कि वर्ष 2018 में तत्कालीन ओसी सुजन कुंडू की पहल पर यह गुलाब के फूलों का बगीचा बनाया गया था।तब से देवजीत राय नामक एक सिविक वालंटियर बगीचे की देखभाल कर रहे है। वह काम के साथ-साथ सुबह और शाम पौधों की देखभाल भी करते हैं। फिलहाल राजगंज थाने के वर्तमान आईसी पंकज सरकार इस बगीचा के रखरखाव का खर्च उठा रहे हैं।
इस थाने में आने पर लोगों को गुलाब के बगीचे के साथ-साथ हंसों का समूह भी ध्यान आकर्षित करेगा। कई सालों से ये हंस थाने में रह रहे हैं। उनके लिए घर और छोटे तालाब बनाए गए। ये सभी हंस दिन में थाना परिसर में घूमते है और रात में थाने के एक निश्चित स्थान पर रहते है। इनके चलते राजगंज थाना परिसर में एक खूबसूरत माहौल बन गया है।