सिलीगुड़ी, 24 फरवरी (नि.सं.)। पांच सूत्रों मांगों केे समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सिलीगुड़ी में हुंकार रैली निकाली गयी है। यह रैली महात्मा गांधी मोड़ से शुरू हुई और विभिन्न मार्गों की परिक्रम कर बाघाजतिन पार्क में आकर संपन्न हुई।
आज संगठन की ओर से बाघाजतिन पार्क में एक समावेश किया जायेगा। बेरोजगारी, नारी सुरक्षा, लोकतंत्र की रक्षा समेत कई मांगों के समर्थन में आज अखिल भारतीय छात्र परिषद द्वारा छात्र हुंकार रैली निकाली गयी है।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय सचिव निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय सचिव सप्तर्षि सरकार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।इसके अलावा इस रैली में पूरे उत्तर बंगाल से लगभग हजारों सदस्य शामिल हुए।