नक्सलबाड़ी,6 अक्टूबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से आज विभिन्न मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बीएलआरओ को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
इस दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमर सिंहा, नक्सलबाड़ी अंचल अध्यक्ष परिमल कुंडू, प्रखंड – 2 युवा अध्यक्ष अरुण घोष, वीरेन सरकार, सत्यनारायण गोस्वामी, विधुत दास, मेहबूब खान, अमित प्रसाद, जाहिद अख्तर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमर सिंहा ने बताया नक्सलबाड़ी क्षेत्रों में लगभग साढ़े तीन सौ लोगों को जमीन का पट्टा के लिए आवेदन दिया गया है। लोगों को जमीन का पट्टा जल्द से जल्द मिले इस लिये आज नक्सलबाड़ी बीएलआरओ को ज्ञापन सौंपा गया है। अउन्होंने कहा कि बीएलआरओ ने आवश्यक कार्यवाई पश्चात जल्द से जल्द जमीन का पट्टा देने का आश्वासन दिया है।
