सिलीगुड़ी, 2 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महकमा परिषद में चुनाव, गरीब लोगों की आजीविका का संरक्षण,असामान्य मूल्य वृद्धि के प्रतिवाद समेत विभिन्न मांगोें के समर्थन मेें वामफ्रंट ने पदयात्रा का आयोजन किया है।
यह कार्यक्रम 10 जनवरी तक जारी रहेगा।इस पदयात्रा मेें प्रशासक अशोक भट्टाचार्य, जिबेश सरकार, 46 नंबर वार्ड को-ऑडिनेटर मुकुल सेनगुप्त, स्निग्धा हाजरा समेत अन्य नेता उपस्थित थे। साथ ही उक्त पदयात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।