सिलीगुड़ी,4 अगस्त(नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा है। यह आरोप लगाते हुए भाजपा ने महकमा परिषद के सामने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी ने महकमा परिषद को व्यावहारिक रूप से पार्टी कार्यालय में बदल दिया है। विपक्ष की राय को किसी भी स्तर पर महत्व नहीं दिया जा रहा है। आज भाजपा द्वारा एक विरोध रैली निकाली गई। यह रैली कंचनजंगा स्टेडियम के सामने से शुरू होकर महकमा परिषद कार्यालय तक गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
बाद में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल महकमा परिषद जाकर एक ज्ञापन सौंपा। सिलीगुड़ी महकमा परिषद में विपक्ष के नेता अजय उरांव ने कहा कि महकमा परिषद की बैठक शाम 4 बजे बुलाई गई थी, लेकिन हमारे पहुंचने से पहले ही बैठक दोपहर 2 बजे समाप्त हो गई। एक आदिवासी समुदाय होने के नाते मुझे नजरअंदाज किया जा रहा है। हम न्याय के लिए लड़ रहे हैं। हमें बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है क्योंकि हम एक आदिवासी प्रतिनिधि हैं। इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।