बागडोगरा, 29 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसा और एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट की घटना के विरोध में बागडोगरा में भाजपा के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया।
यह मामला फांसीदेवा के झमकलाल जोत इलाके का है, जहां कुछ दिन पहले एक आदिवासी परिवार पर हमला किए जाने का आरोप सामने आया था। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को निकाले गए विरोध मार्च में भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू भी शामिल हुए। उन्होंने घटना में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की और साथ ही पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
भाजपा नेताओं का आरोप है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में प्रशासन की भूमिका संतोषजनक नहीं रही, जिस कारण पार्टी को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है।
