सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास पर लगातार हो रही दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं के विरोध में रविवार को आशिघर मोड़ पर भाजपा ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ईस्टर्न बाईपास के बाणेश्वर मोड़ इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई थी। वहीं हाल ही में आशिघर मोड़ पर हुई दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई थी। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन की भूमिका पर भारी नाराज़गी है।
इसी विरोध में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही ईस्टर्न बाईपास क्षेत्र में दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है। फुटपाथों पर अवैध कब्जा कर कई व्यापारी व्यवसाय कर रहे है, जिससे पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। इसके अलावा तेज रफ्तार वाहन भी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रहे है।
इस दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ईस्टर्न बाईपास इलाके में फिर कोई सड़क दुर्घटना होती है, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे।
