सिलीगुड़ी, 4 जून (नि.सं)। सिलीगुड़ी में पिछले कुछ दिनों से विभिन्न वार्डों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है। इस भीषण गर्मी में जल की संकट से शहरवासी बेहाल हो चुके है। इधर, सिलीगुड़ी में पानी के टैंकर की व्यवस्था करने को लेकर आज भाजपा एक नंबर मंडल की तरफ से एक नंबर बोरो ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया। पानी की समस्या को लेकर भाजपा की तरफ से एक रैली भी निकाली गई। यह रैली सिलीगुड़ी के विश्वदीप सिनेमा हॉल के पास से शुरू हुई। जो मल्लागुड़ी स्थित एक नंबर बोरो ऑफिस पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में खाली बोतल, बाल्टी, मटका एवं पोस्टर लेकर बोरो ऑफिस के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए मेयर की इस्तीफे की मांग की।
