खोरीबाड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी आलुआबाड़ी रेलखंड के अधिकारी रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं के मांगों के समर्थन में आज भाजपा किसान मोर्चा रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से अधिकारी स्टेशन के स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से अधिकारी रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज निर्माण, इंटरसिटी एक्सप्रेस व बालुरघाट एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव, कोलकाता व दिल्ली गामी ट्रेनों का परिचालन व ठहराव, नए प्लेटफार्म का निर्माण, रैक पॉइंट का निर्माण आदि का मांग किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश चंद्र देवनाथ, जिला सचिव दिलीप बारोई, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष स्वपन बर्मन, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।