सिलीगुड़ी, 8 जून(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 39 में एक घर के सामने एक भाजपा कार्यकर्ता की कथित तौर पर पिटाई का आरोप तृणमूल पर लगे है। घटना में भाजपा कार्यकर्ता असित पाल घायल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात असित पाल को फोन कर सुभाषपल्ली इलाके में बुलाया गया। उसने जाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि दुकान बंद कर लौटते समय घर के सामने कई लोगों ने असित पाल पर हमला कर दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग घर बाहर निकले। इसके बाद घायल असित को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए। सूचना पाकर भक्तिनगर थाने की पुलिस और भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। असित पाल ने कहा कि में भाजपा से जुड़ा हुआ हूं, इसलिए मुझे पीटा गया है। तृणमूल नेता सुरजीत घोष ने उसकी पिटाई की है।
इस बीच, डाबग्राम-फुलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी समेत भाजपा नेताओं ने शनिवार को भक्तिनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने थाने के सामने प्रदर्शन भी किया।
इस संबंध में विधायक शिखा चटर्जी ने कहा की हमारे कार्यकर्ता की पिटाई की गई है। जबरदस्ती दूसरे दल में शामिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल इस तरह से लोगों की लोकतांत्रिक हक़ को छीनने की कोशिश कर रही है।
इस बारे में तृणमूल कांग्रेस नेता सुरजीत घोष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसे इस मामले में कुछ नहीं पता है। वह पुरे विषय को देख रहें है।
भक्तिनगर थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।