सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। एनजेपी में भाजपा विधायक और सांसद पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा विधायक शिखा चटर्जी एनजेपी के नेताजी मोड़ पर गई थी। आरोप है कि वहां दुकान बंद करने के दौरान तृणमूल ने उन पर हमला कर दिया। घटना की सुचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस के सामने फिर से विधायक पर हमला किया गया। यहां तक विधायक पर पथराव भी किया गया। इसके बाद भाजपा विधायक किसी तरह स्कूटी से मौके से निकली।
इधर, सांसद जयंत राय विधायक से मिलने एनजेपी इलाके से गुजर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान पुलिस के सामने सांसद की कार को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार पर पत्थर फेंके गए। घटना के बाद विधायक और सांसद एनजेपी थाने में पहुंचे। जिसके बाद भाजपा विधायक शिखा चटर्जी थाने के सामने धरने पर बैठ गई।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
बंगाल बंद: एनजेपी में भाजपा विधायक और सांसद पर हमला, थाने के सामने धरने पर बैठी विधायक
28
Aug
Aug