नक्सलबाड़ी, 28 अक्टूबर (नि.सं.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नक्सलबाड़ी मंडल की ओर आज नक्सलबाड़ी थाना पुलिसकर्मियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर भाजपा नेता रामा शंकर दास ने बताया कि पुलिस अपने घरों से दूर रहकर हमारी हरसंभव रक्षा करते है।
उन्होंने बताया कि शांति सद्भावना बनी रहे उसके लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। जिस वजह से आज नक्सलबाड़ी थाना पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए पुलिसकर्मियों में मिठाइयां बांटी गई।