बागडोगरा, 20 जुलाई (नि.सं.)। व्यवसायी राजेश दे सरकार के अपहरण और हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा ने बागडोगरा थाने में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, थाने में ज्ञापन भी सौंपा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बदमाशों ने बागडोगरा में एक पान दुकान के सामने से चार पहिया वाहन से व्यवसायी राजेश दे सरकार का अपहरण कर लिया था। इस दौरान उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया और बाद में वाहन से बाहर फेंक दिया था। जिसके बाद पीड़ित के तरफ से बागडोगरा थाने में 20 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया गया था।
जिसके बाद भी उक्त मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके विरोध में भाजपा की तरफ से बागडोगरा थाने में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद विधायक शंकर घोष के नेतृत्व में थाने में ज्ञापन सौंपा गया।
इस घटना में नक्सलबाड़ी पंचायत समिति अध्यक्ष का नाम आने पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा विधायक ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया।