सिलीगुड़ी, 07 जुलाई (नि.सं.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने कई मांगों के समर्थन में आज महकमाशासक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया। मिली जानकारी के अनुसार भाजयुमो के सदस्य विभिन्न मांगों के समर्थन में महकमाशासक को ज्ञापन सौंपने गया था।
इस दौरान कार्यालय में महकमाशासक नहीं होने से युवा मोर्चा के सदस्यों ने रोष प्रकट करते हुए धरने पर बैठ गया। हालाकिं युवा मोर्चा के सदस्यों ने महकमाशासक के अनुउपस्थिति में कार्यालय के एक अन्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान भाजयुमो के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिलाध्यक्ष कंचन देबनाथ ने कहा कि सिलीगुड़ी में कोरोना टीकाकरण शिविर को बढ़ाने, घर-घर जाकर टीका देने, नकली वैक्सीन मामलों की जांच, आम लोगों को टीकों से होने वाली दिक्क्तों को कम करने की मांग में यह ज्ञापन सौंपा गया है। अगर प्रशासन उनकी मांगों को नहीं माना तो कोरोना महामारी में सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।