अलीपुरद्वार,12 अप्रैल(नि.सं.)। बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के घने जंगल में “इंडियन ढोल” की एक दुर्लभ प्रजाति देखी गई है। जिसे जंगली कुत्ता भी कहा जाता है। बुधवार को बक्सा बाघ परियोजना के डीएफडी प्रवीण कासवान ने कहा कि हाल ही में बक्सा जंगल में इंडियन ढोल की तस्वीर वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। ट्रैप कैमरे की वीडियो में इंडियन ढोल परिवारों की उपस्थिति को स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो एक बहुत अच्छा संकेत है।