राजगंज, 13 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए राजगंज ब्लॉक प्रशासन ने अभियान चलाया है। दरअसल, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश दिया था। जिसेक बाद से जिला प्रशासन की तरफ से सभी राज्यों में अभियान शुरू कर दिया गया। अन्य स्थानों के साथ-साथ आज राजगंज बाजार को भी अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन और राजगंज थाना आईसी अनुपम मजूमदार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने अभियान चलाया। इस दिन सड़क किनारे के सभी दुकानदारों को फुटपाथ को कब्जा मुक्त रखने का आदेश दिया गया।
इस संबंध में बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन है कि कोई भी व्यवसायी फुटपाथ पर कब्जा नहीं कर सकता है। इसी के तहत आज राजगंज बाजार में व्यवसायियों को फुटपाथ खाली रखने को कहा गया। अगर कोई फुटपाथ पर कब्जा किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
ब्लॉक प्रशासन ने राजगंज बाजार में चलाया अभियान
13
Jul
Jul