सिलीगुड़ी, 3 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 10 नंबर वार्ड महाकालपल्ली निवासी प्रदीप चक्रवर्ती ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। उनका इलाज चेन्नई में चल रहा है। हालाकिं, वे अभी स्वस्थ्य है। लॉकडाउन ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। चिंता का विषय जीवन देनी वाली उनकी दवाइयां है, जो कोलकाता के अपोलो अस्पताल में उपलब्ध है। लॉकडाउन में दवा लाना उनके द्वारा संभव नहीं है। जिस वजह से अब प्रदीप चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी टाइम्स के माध्यम से प्रशासन से दवा लाने की व्यवस्था करने की मांग की है।
प्रदीप चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वे ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें चेन्नई में इलाज के लिए बीच-बीच में जाना पड़ता है। परंतु लॉकडाउन की वजह से इस बार चेन्नई जा नहीं पाये है। जो दवाइयां थी वे भी खत्म हो गयी है। दवा के लिए जब चेन्नई अस्पताल से संपर्क किया गया तो उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध होने की बात कही।
अब वे इस दुविधा में है कि कोलकाता से दवा कैसे लाया जाये। लॉकडाउन में कोलकाता में जाना उनके लिये संभव नहीं है। जिस वजह से उन्होंने अब प्रशासन से ममद मांगी है।