सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए जहां सम्पूर्ण देश बंद है।वहीं, विभिन्न रेस्टूरेंट व होटल भी बंद है। जिसके चलते भी भूखे भटक रहे बेजुबान आवारा जानवर।
इन बेजुबान जानवरों को बातों को ध्यान में रखते हुए ब्लू क्रॉस ऑफ सिलीगुड़ी नामक एक संस्था सामने आयी है। लाॅकडाउन के शुरूआत से संगठन के 4 टीम नियमित रूप से शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर कुत्तों को भोजन करवा रहे है।
वहीं, उनकी इस पहल में कई लोग समेत सिलीगुड़ी मारवाड़ी युवा मंच समेत कई संगठनों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। संगठन के सदस्यों ने कहा है कि लाॅकडाउन के आखिरी दिन तक वे लोग अपना कार्यसूची जारी रखेंगे।