सिलीगुड़ी, 25 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना अंतर्गत दागापुर स्थित ब्लू माउंटेन होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। आरोप है कि बाहरी राज्यों से आये ग्राहकों को इस होटल में लड़कियां परोसी जाती थी। फिर पार्टी के नाम पर जिस्मफरोशी का खेल चलता था।
बीती रात भी बिहार से आए तीन लोगों की रात रंगीन करने के लिए होटल में शराब और शबाव दोनों का पूरा इंतजाम किया गया था। लेकिन, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने अभियान चलाते हुए इसका पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक लड़की को होटल से बरामद किया गया है। आरोपियों के नाम राजू सरकार, विनीत गौतम, अभिषेक गौतम और इक्बाल अहमद हासमी बताया गया है। राजू सरकार सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ का रहने वाला है।
वहीं, बाकी के तीन बिहार के निवासी बताये गये है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को विनीत गौतम, अभिषेक गौतम और इक्बाल अहमद हासमी ब्लू माउंटेन होटल में पहूंचे। जहां इनके लिये शराब और शबाव दोनों की व्यवस्था की गयी थी। इसके बदले इनसे एक मोटी रकम वसूली गयी थी। बताया गया है कि राजू सरकार ग्राहकों के लिये ऐसे तमाम इंतजाम किया करता था।
पुलिस ने चारों आरोपी पर मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है। फिलहाल, जिस्मफरोशी के इस धंधे में ब्लू माउंटेन होटल की क्या भूमिका है? इसकी जांच एसओजी कर रही है। वहीं, पुलिस राजू के साथ तीनों ग्राहकों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करने की तैयारी में है।