सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (नि.सं.)। बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) द्वारा आयोजित “नेटजानिया 2020” डिजिटल मीडिया में ‘सिलीगुड़ी टाइम्स’ को कोरोना वारियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 2017 में प्रतीक गर्ग और सीए प्रशांत अग्रवाल ने बीएनआई संस्था की स्थापना की थी।
वर्तमान में बीएनआई विश्व में एक सफल रेफरल विपणन और व्यावसायिक प्रतिष्ठान है। बीएनआई ने 26 जुलाई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नेटजानिया 2020 मनाया था। इस दौरान बीएनआई ने 100 से अधिक पुरस्कार प्रदान किए। बीएनआई की ओर से कोविड-19 परिस्थिति में काम कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मीडिया कर्मियों और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
डिजिटल मीडिया क्षेत्र में सिलीगुड़ी टाइम्स सहित अन्य मीडिया को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। बीएनआई से यह सम्मान पाकर सिलीगुड़ी टाइम्स आभारी है। एक पत्रकार के रूप में कोविड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण खबरें और जानकारी प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। हम रोजाना कोशिश करते है कि विभिन्न जगहों पर पहुंच कर आम लोगों और प्रशासन के पास से खबर संग्रह करें। यह सम्मान हमें भविष्य के लिए प्रेरित करेगा।