फूलबाड़ी, 25 दिसंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी के महानंदा बैराज इलाके में गुरुवार सुबह एक महिला का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत महिला की पहचान मनेश्वरी राय के रूप में हुई है। वह फूलबाड़ी नंबर 2 ग्राम पंचायत के छोभाभिटा इलाके की निवासी थी।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह स्थानीय लोग जब प्रातः भ्रमण के लिए निकले थे तभी उन्होंने फूलबाड़ी महानंदा बैराज के आठ नंबर लॉकगेट के पास पानी में बहत हुआ एक शव देखा। देखते ही देखते खबर फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
परिवार के सूत्रों से पता चला है कि महिला पिछले सात दिनों से लापता थी। बैराज से शव मिलने की सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
इसके बाद मामले की जानकारी फांसीदेवा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
