राजगंज, 25 नवंबर(नि.सं)। राजगंज ब्लॉक के संन्यासिकाटा ग्राम पंचायत के लाल स्कूल पश्चिम बालाबाड़ी इलाके में तालाब से नाबालिग लड़की की शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बालाबाड़ी के रहने वाले मोहम्मद इबाम की बेटी रोशना खातून हर दिन की तरह सुबह उठी और चाय पीकर घर से निकल गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। बाद में रोशना के जूते तालाब के किनारे पड़े मिले। शक होने पर स्थानीय लोगों ने तालाब में नाबालिग लड़की की खोज शुरू किया। जहां से नाबालिग लड़की की शव बरामद हुआ।
बाद में घटना की सूचना राजगंज पुलिस को दी गई। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजगंज थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
