सिलीगुड़ी,13 जनवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के घोगोमाली इलाके में एक लावारिस सूटकेस को लेकर बम होने की आशंका से हड़कंप मच गया। काफी देर तक सड़क किनारे सूटकेस पड़ा देख स्थानीय लोगों को शक हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बम की आशंका को देखते हुए तुरंत आशिघर फाड़ी की पुलिस को सूचना दी गई।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। साथ ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। जांच के दौरान सूटकेस को खोला गया, जिसमें बम की जगह केवल कपड़े मिले।
बाद में जांच में सामने आया कि चंदन साहा नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में किराए के मकान में रहते थे। हाल ही में वे घर बदल रहे थे और सामान नए मकान में शिफ्ट किया जा रहा था। दोपहर के समय एक मिस्त्री को एक सूटकेस ले जाने को कहा गया था, लेकिन गलती से वह सूटकेस सड़क किनारे छोड़कर चला गया। इसी कारण यह गलतफहमी पैदा हुई और बम की अफवाह फैल गई।
