दार्जिलिंग,2 अक्टूबर(नि.सं.)। पूजा से एक सप्ताह पहले भी चाय बागान श्रमिकों की बोनस की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। चाय बागानों के मालिक अब भी 20 फीसदी बोनस की मांग पर सहमत नहीं है।
ज्ञात हो कि सोमवार को श्रमिक यूनियनों के संयुक्त मंच ने बोनस की मांग पूरी न होने पर दार्जिलिंग में बंद का आह्वान किया था। मंगलवार को सिलीगुड़ी के श्रमिक भवन में फिर बोनस को लेकर बैठक की गई थी। हालांकि, वहां भी श्रमिकों की मांगें पूरी नहीं हुईं। मालिकों ने कहा कि वे 16 प्रतिशत बोनस ही देंगे। इसके बाद आज सुबह दार्जिलिंग शहर में आंदोलन का आह्वान किया गया।
आज दार्जिलिंग स्टेशन से चौक बाजार तक एक रैली निकाली गई। साथ ही चौक बाजार में समावेश भी किया गया। बताया गया कि जब तब श्रमिकों की मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज के रैली में सीटू, हामरो पार्टी समेत कई पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।रैली, समावेश के साथ-साथ दार्जिलिंग की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।