राजगंज,24 दिसंबर (नि.सं.)। बोनस सहित विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिक आंदोलन के कारण राजगंज के लांबाबाला चाय बागान को बंद कर दिया गया है।बताया गया है कि 23 अक्टूबर से बागान बंद था, लेकिन 13 दिसंबर को फिर से बागान को खोला गया था।
हालांकि,18 दिसंबर को फिर से बागान को बंद कर दिया गया था।राजगंज के लांबाबाला चाय बागान में करीब 50 श्रमिक काम करते है। चाय बागान के श्रमिक यूनियन के सचिव महान केरकट्टा ने कहा कि मालिक श्रमिकों को बोनस नहीं दे रहे हैं।
हालांकि, बागान प्रबंधन ने बताया है कि श्रमिक कुछ मांगों को लेकर जब तब चाय बागान को बंद करते रहे हैं।गत 21 दिसंबर को बोनस भेजा गया था, लेकिन श्रमिकों ने बोनस नहीं लिया।यदि श्रमिक ठीक से काम करते हैं, तो बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।लेकिन बागान में श्रमिक द्वारा न काम करने के कारण बागान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बागान के प्रवेश द्वार को भी बंद कर दिया गया है।चिसके चलते बागान का रखरखाव नहीं किया जा रहा है।