सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड बैठक में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। भाजपा पार्षदों ने यह आरोप लगाकर बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया।
बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक में जब विपक्ष के नेता अमित जैन ने शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के बारे में बोलने का प्रयास किया तो आरोप है कि चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती ने उन्हें रोक दिया। इस पर भाजपा पार्षद नाराज हो गए। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष अमित जैन सहित भाजपा पार्षद बैठक कक्ष से बाहर चले गए।
इस संबंध में अमित जैन ने कहा कि सिलीगुड़ी में अपराध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। जब हमने इस पर प्रस्ताव लाने की कोशिश की तो बोर्ड बैठक में हमारी आवाज को रोक दिया गया। इसी वजह से बैठक का बहिष्कार किया गया। राज्य सरकार अपराध को नजरअंदाज कर रही है। इसलिए एक छात्रा की हत्या के बाद भी राज्य सरकार चुप है। उधर, मेयर गौतम देव ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा द्वारा बैठक का बहिष्कार दुर्भाग्यपूर्ण है।