सिलीगुड़ी, 07 अक्टूबर (नि.सं.)। नवरात्रि के पहले दिन भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने ग्राहकों का समय बचाने के लिए देश की विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ सिलीगुड़ी में अपनी नई पर परिसेवा ” यू फील (U Fill)” लांच किया है।
आज दार्जिलिंग जिला अंतर्गत माटीगाड़ा स्थित आराध्या पेट्रोल पंप में इस एप को लांच किया गया। इस दौरान बीपीसीएल के सभी अधिकारीगण उपस्थित थे। इस एप के जरिये ग्राहक अब कहीं से भी कभी भी ऑनलाइन पेमेंट बैंक के जरिये पेट्रोल या डीजल का ट्रांजेक्शन कर सकते है। इतना ही नही भारत पेट्रोलियम के इस एप के जरिए ग्राहक भारत पेट्रोलियम के किसी भी पेट्रोल पंप से ईंधन ले सकते है। इससे ग्राहकों का काफी समय बचेगा।