सिलीगुड़ी, 22 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के पहले वाम बोर्ड ने पेयजल मुफ्त करने का निर्णय लिया है। इस घोषणा से उसी को लाभ होगा जो बीपीएल कार्ड धारक है। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने यह घोषणा की है।
उन्होंने 2 कट्ठा जमीन पर मकान बनाने के लिए बिल्डिंग प्लान पास कराने की अनिवार्यता को समाप्त भी कर दिया है। मालूम हो कि दिल्ली की आप की सरकार ने बिजली, पानी, सरकारी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा आदि योजनाओं से दिल्ली के लोगों को लाभ दिया है। मुख्यत: इन्हीं लाभकारी योजनाओं की वजह से दिल्ली की जनता ने तीसरी बार केजरीवाल को सत्ता प्रदान किया है।