सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नगद के साथ दो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मालदा निवासी साकेत मिश्रा (26) और सिलीगुड़ी के बागडोगरा निवासी बापी शर्मा (28) के रूप में हुई है।
एसओजी से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को गत 29 तारीख को एक विशेष अभियान चलाकर माटीगाड़ा थाना इलाके से 190 ग्राम ब्राउन शुगर और नगद 1 लाख 35 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से पुलिस को एक एक सफेद रंग की स्कूटी भी बरामद हुई है। इसके बाद माटीगाड़ा थाना में आरोपी साकेत मिश्रा और बापी शर्मा को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी ड्रग्स पैडलर है। ये दोनों बाहर से मादक पदार्थ लाकर सिलीगुड़ी में बिक्री करते है। साकेत मिश्रा इस मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना है। वह मालदा से मादक पदार्थ सिलीगुड़ी लाता फिर सिलीगुड़ी में बापी शर्मा के साथ मिलकर बिक्री करता था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।