सिलीगुड़ी,17 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के तराई तारापद आदर्श विद्यालय के दो छात्र ब्राजील पैरालंपिक 2022 (दिव्यांग) में सीनियर कैटागरी टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे है। इन दोंनों छात्रों के नाम प्रियम चक्रवर्ती और स्वरन दास है। प्रियम चक्रवर्ती सिलीगुड़ी के देशबंधुपाड़ा का निवासी है और स्वरन दास दक्षिण भारतनगर की देबाशीष कॉलोनी का निवासी है।
बताया गया इन दोनों दिव्यांग छात्रों का बचपन से ही टेबल टेनिस की ओर झुकाव था। कुछ दिन पहले इनकी माध्यमिक परीक्षा संपन्न हुई है। वे एक मई से ब्राजील में होने वाले पैरालंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। आज तराई तारापद आदर्श विद्यालय द्वारा दोनों छात्रों को संबर्द्धना दी गई। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। स्कूल प्रबंधन को उन दो छात्रों पर बहुत गर्व है। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए स्कूल की ओर से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।