सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय क्वींस ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। समीक्षा से पता चला है कि दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की संख्या बढ़ रही है।
जागरूकता की कमी के कारण ही महिलाएं इस घातक बीमारी से पीड़ित हो रही हैं। लेकिन अगर आप जागरूक हैं तो आप इस जानलेवा बीमारी से लड़ सकते हैं और पूरी तरह ठीक हो सकते हैं। इसलिए विभिन्न संस्थाएं ब्रेस्ट कैंसर को लेकर कई तरह के जागरुकता अभियान चला रही हैं। सफलता भी मिली है। इसलिए लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय क्वींस ने शनिवार को महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में प्रख्यात डॉक्टर सप्तर्षि घोष और विशांत देउ उपस्थित थे। डॉक्टरों ने ब्रेस्ट कैंसर से खुद को बचाने के बारे में बताया। इस संबंध में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय क्वींस की अध्यक्ष अमृता अग्रवाल ने कहा कि उनकी पहल का मुख्य उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।