नक्सलबाड़ी,1 सितंबर (नि.सं.)। पानीघाटा पुलिस ने तारीबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम डेविड राय बताया गया है।
मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तारीबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर एक व्यक्ति के पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अग्रिम कार्यवाई कर रही है।