बागडोगरा, 24 सितंबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और बागडोगरा पुलिस ने 280 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद राजू, मुस्तफा हुसैन और उमेश छेत्री हैं। मोहम्मद राजू व मुस्तफा हुसैन मालदा के कालियाचक के निवासी है और उमेश छेत्री मालबाजार का निवासी है।
बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात को बागडोगरा के भुट्टाबाड़ी से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 280 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजू मोहम्मद और मुस्तफा हुसैन बागडोगरा के लोकनाथ नगर में किराए पर मकान लेकर ब्राउन शुगर का धंधा चला रहे थे।ये दोनों मादक पदार्थ लाकर बागडोगरा और शिवमंदिर इलाकों में बेचते थे। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।