सिलीगुड़ी, 2 दिसंबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बागडोगरा के बिहार मोड़ से 270 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद हसीबुल शेख है।
बताया गया है कि बुधवार रात को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मुर्शिदाबाद का एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने के लिए सिलीगुड़ी आ रहा है।
इसके बाद बागडोगरा के बिहार मोड़ पर स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप ने अभियान चलाकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से करीब 55 लाख रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की गई। आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया।