सिलीगुड़ी, 5 नवंबर (नि.सं.)। पानीटंकी चौकी की पुलिस ने ब्राउन शुगर और लाखों रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम चंदन बर्मन और उत्पल दास है। ये दोनों गौरसिंह जोत और उत्तर रामधन जोत के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पानीटंकी चौकी की पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी संलग्न गौरसिंह जोत में चंदन बर्मन के घर पर छापेमारी की।
घर की तलाशी लेने पर 3 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 लाख 74 हजार 180 रुपये बरामद हुए। यह पैसा कहां से आया इसका कोई हिसाब नहीं दे पाने के कारण चंदन बर्मन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उत्पल दास को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत मेंं पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।