मालबाजार,1 जनवरी (नि.सं.)। चाय बागान इलाके के पिछड़े परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय समाज सेवा संस्था (बीएसएसएस) की ओर से एक अनोखी पहल की गई है। इसके तहत परिवारों को रोजगार चलाने के लिए ग्रोसरी दुकान में लगने वाले आवश्यक सामग्री दी जाएगी। इससे परिवार दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे।
नए साल के पहले दिन यानी आज से इसकी शुरुआत की गई है। आज माल ब्लाक के न्यू क्वार्टर लाइन गुड होप टी स्टेट के हाथी जंगल में सरस्वती लोहार को दुकान चलाने के लिए जरूरी सामग्री प्रदान की गई है। दुकान उनकी बेटी सोनाली लोहार के नाम पर होगी। भारतीय समाज सेवा संस्था के छह राज्यों के प्रभारी हर्षित प्रसाद ने इसका शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चाय बागान के पिछड़े इलाकों में इस प्रकार के और भी दुकान खोले जाएंगे। इस मुहिम का एक ही लक्ष्य है गरीब और पिछड़े परिवारों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराना। वहीं, सरस्वती लोहार ने दुकान खोलने में मदद करने के लिए संस्था के प्रति आभार जाता है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हेॆ रोजगार करने में और परिवार चलाने में आसानी होगी।