सिलीगुड़ी, 9 नवंबर (नि.सं.)। 13 वर्षीय नाबालिगा के साथ छेड़खानी के आरोप में माटीगाड़ा पुलिस ने बीएसएफ के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कांस्टेबल का नाम संजीव कुमार बताया गया है। वह कदमतला बीएसएफ कैंप में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है।
मिली जानकारी के अनुसार गत 7 तारीख को बीएसएफ कदमतला में कैंप के अंदर एक 13 वर्षीय बालिका को संजीव कुमार व उसके एक और सहयोगी बहला-फुसलाकर उसे एक सुनसान जगह पर ले जा रहे थे। आरोप है कि वे दोनों नाबालिगा के साथ जबरन छेड़छाड़ कर रहे थे।तभी एक महिला ने इन दोनों को देखा और शोर मचाया। महिला के शोर मचाने के बाद दोनों मौका से भाग गए, लेकिन भागने के क्रम में एक का मोबाइल फोन मौके पर ही गिर गया।
इधर, पीड़ित परिवार ने माटीगाड़ा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाया। शिकायत के आधार पर बीती रात माटीगाड़ा पुलिस ने आरोपी बीएसएफ कांस्टेबल को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आज आरोपी को माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। जिसके बाद न्यायाधीश ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।