इंडियन आर्मी की ओर से गाजोलडोबा में जल महोत्सव का आयोजन

राजगंज,12 अगस्त (नि.सं.)। देश की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर इंडियन आर्मी की ओर से आज गाजोलडोबा में जल महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना, एसएसबी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एनसीसी,पश्चिम बंगाल पुलिस, रेलवे पुलिस, वन विभाग और सिंचाई विभाग शामिल हुए।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा तीस्ता-महानंदा लिंक कैनल में बोट रेसिंग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वाहिनी के जवानों ने भाग लिया।


इंडियन आर्मी के अधिकारियों ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अलावा हजारों भारतीय जवानों ने द्वितीय विश्व युद्ध, भारत-चीन युद्ध और बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी। देश के निर्माण में योगदान देने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए उक्त जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil girişcasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom