बीएसएफ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन

सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (नि.सं.)। बीएसएफ के बैकुंठपुर सहायक प्रशिक्षण केंद्र के तरफ से शहर के निकटवर्ती विद्यालयों में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सिलीगुड़ी शहर के एक्तियाशाल तिलेस्वरी अधिकारी हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत स्कूली बच्चों को बीएसएफ पर बनी एक शार्ट फिल्म दिखाई गई।


बताया जा रहा है कि इस शार्ट फिल्म बीएसएफ के गौरवशाली इतिहास, उपलब्धियों, जवानों द्वारा की जाने वाली कामों का व्याख्यान किया गया है। जिसे बच्चों को दिखने का मकशद बीएसएफ के प्रति जागरूक करना है। वहीं, इस दौरान बीएसएफ में जाने के लिए कैसे-क्या करना है। उस विषय पर बच्चों बताया गया। साथ ही बच्चो को नशे से होने वाली दुष्प्रभाव और उससे दूर रहने का संदेश भी दिया गया।

इस मौके पर बैकुण्ठपुर सहायक प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेट रमण कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी कमांडेट राज सिंह, इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह, इंस्पेट्र संदीप कुमार शर्मा एंव सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom