मालदा, 20 जुलाई (नि.सं.) । बीएसएफ ने 7 लाख भारतीय रुपए के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने सोमवार को तीनों आरेापियों को इंग्लिशबाजार पुलिस के हवाले कर दिया है।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार रविवार रात को मालदा जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा से एक मारुति वैन जा रही थी। तभी वहां तैनात बीएसएफ की 24 वीं बटालियन के जवानों ने उनकी वाहन को रोकने को कहा, लेकिन वे लेाग वाहन को न रोक कर भागने की कोशिश किये।इसके बाद बीएसएफ के जवानों से उनका पीछा कर महदीपुर बीओपी के पास उन लोगों को पकड़ लिया।
वहीं, जब उन लोगों से पूछताछ की गयी तो वे लोग संदेहजनक जवाब दे रहे थे। बाद में जवानों ने वाहन में तलाशी कर 7 लाख 7 हजार 700 रूपये के भारतीय नोट और तीन मोबाइल फोन बरामद किये। बीएसएफ के जवानों का संदेह है कि वे लोग चोरी के सामान की तस्करी करने के बाद रूपये लेकर कहीं और जा रहे थे।
आज दोपहर को बीएसएफ की 24 वीं बटालियन के जवानों ने तीनों आरोपियों समेत रूपये व मोबाइल फोन इंग्लिशबाजार पुलिस को सौंप दिया। इंग्लिशबाजार पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों के नाम दिलीप मंडल, कृष्ण मंडल और निखिल मंडल हैं। ये तीनों कालियाचक थाना इलाके के निवासी है। इंग्लिशबाजार पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।