चोपड़ा, 26 मई (नि.सं.)। उत्तर प्रदेश से पांच महीने पहले लापता हुआ एक बुजुर्ग बीएसएफ और पुलिस की मदद से घर लौटा है। वृद्ध का नाम रामजीत गिरी (65) है। वह उत्तर प्रदेश के भागरू जिले के बारियारपुर थाना इलाके के निवासी है।
बीएसएफ और पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त वृद्ध इसी साल जनवरी महीसे से लापता हो गये थे। वृद्ध के परिवार की ओर से स्थानीय थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। काफी दिनों से पुलिस व परिजनों ने विभिन्न जगहों पर वृद्ध की तलाश की, लेकिन वृद्ध का कोई सुराग नहीं मिला।
आखिरकार उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाने के धनीर हाट सीमा चौकी संलग्न इलाके में बीएसएफ के जवानों ने उक्त वृद्ध को देखा। इसके बाद बीएसएफ ने वृद्ध से पूछताछ की और उसके परिवार से संपर्क किया गया। बाद में आज चोपड़ा पुलिस की मदद से रामजीत गिरी को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया।