नक्सलबाड़ी, 03 सितंबर (नि.सं.)। बीटीडब्लूयू नक्सलबाड़ी मंडल की ओर से आज चाय श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चाय बागानों में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। भाजपा के जिला जिला सचिव दिलीप बारोई ने कहा कि चाय श्रमिकों की बोनस, सव स्टाफ वेकेंसी, लेबर कार्ड, इलाज के लिए दवाई की व्यवस्था समेत विभिन्न मांगों को लेकर नक्सलबाड़ी मंडल अंतर्गत बेलगाछी टी स्टेट, अटल टी स्टेट, मांझा टी स्टेट आदि चाय बागानों में गेट मीटिंग किय गया। इसके बाद इन मांगों को बागानों के मैनेजर के समक्ष रखा गया।
नक्सलबाड़ी मंडल में लगभग तीन हजार से भी ज्यादा मजदूर विभिन्न परेशानियों को झेल रहे है। इसी के मद्देनजर चाय बागानों में मैनेजर से मिलकर मांगों को रखा गया है। इस दौरान बीटीडब्लूयू मंडल अध्यक्ष जेम्स खाल्कों, महासचिव रामा शंकर चौधरी, प्रेम प्रकाश ओझा, नान्टु दास एवं अध्यक्ष मंजीत कुमार शामिल हुए।