सिलीगुड़ी, 16 जून(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के चंपासारी बाजार बुधवार से बंद होने जा रहा है। आज प्रशासन की तरफ से चंपासारी मोड़ समीप श्रीगुरु विद्यामंदिर स्कूल के सामने रास्ते में बैरीकेड लगा दिया गया है।
इस दौरान नगरनिगम के कमिश्नर सोनाम वांग्दी भूटिया सहित महकमाशासक सुमंत सहाय ने इलाके का जायजा लिया। सिलीगुड़ी नगरनिगम के कमिश्नर ने कहा कि कल से 10 दिनों के लिए चंपासारी बाजार को बंद किया जा रहा है।यातायात को नियंत्रण करने के साथ ही सभी दुकानों व बाजारों को भी बंद कर दिया जाएगा।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कई ट्रक बाहर के घुस रहे है। इसे विषय में महकमाशासक को जानकारी दी गयी है। महकमाशासक ने आश्वासन देते हुए कहा है कि बाहर से कोई भी ट्रक इलाके में प्रवेश न कर पाये इस और विशेष ध्यान दी जाएगी।
ज्ञात हो कि सिलिगुड़ी के 46 नंबर वार्ड में कई लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसे देखते हुए 46 नंबर वार्ड के कई इलाकों में बैरिकेड लगाने के साथ ही बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है।