नक्सलबाड़ी, 25 नवंबर (नि.सं)। दूसरे राज्यों में भैंसों की तस्करी की योजना को SSB ने नाकाम कर दिया है। SSB ने अभियान चलाकर 25 भैंसों को बचाया गया है। जबकि 4 तस्करों को पकड़ा है। मंगलवार सुबह गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद SSB की 41वीं बटालियन ने नक्सलबाड़ी के बेंगाइजोत में एशियन हाईवे पर नाका चेकिंग शुरू किया। उस समय बिहार से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें भैंस लदी थी। भैंसों से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं होने पर SSB ने मवेशी तस्करी के आरोप में चालक और सह चालक सहित 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में चारों तस्करों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। SSB की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में बिहार के रहने वाले मोहम्मद अतीक और मोहम्मद गुडू और खोरीबाड़ी के प्रेताजोत के रहने वाले मोहम्मद याकूब और मोहम्मद सुबान शामिल है। गिरफ्तार लोगों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है।
