केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने आज सुबह 11 बजे बजट पेश किया। जहां वित्त मंत्री ने एक बड़ी घोषणा की। अब एक साल में 7 लाख रुपए तक का इनकम टैक्स नहीं देना होगा। पहले 5 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स छूट थी। इस बार इसे बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया है। जिससे मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है।
इसके साथ ही अगर जिसकी सालाना आय 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है तो 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा। अगर आय 6-9 लाख रुपये है तो 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा। अगर आय 9 लाख से 12 लाख रुपये है 15 प्रतिशत की टैक्स देना होगा। जबकि जिसकी आय 12 लाख से 15 लाख रुपये है 20 प्रतिशत की टैक्स देना होगा। यदि आय 15 लाख रुपये से अधिक है तो 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा।